



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भागमभाग व तनाव भरी जिंदगी के बीच अपने को खुश रखने के मकसद से विश्व मुस्कान दिवस को मनाया जाता है।
वर्ल्ड स्माइल डे यानी “विश्व मुस्कान दिवस” को मनाने का विचार अमेरिका के एक मशहूर कलाकार “हार्वे बॉल” को आया था।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”recent-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
पहली बार विश्व मुस्कान दिवस 1999 में मनाया गया उस समय यह स्माइली के गृह नगर वर्सेस्टर एम और दुनियाभर में मनाया गया।
उन्होंने पहले स्माइल फेस आइकॉन बनाये थे जिन्हें आज हम अनेक तरह के संदेशों को भेजने के दौरान इस्तेमाल करते हैं।
आज के दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को स्माइल का महत्व समझाना और मुस्कुराने के साँथ ही मूड को सुधारने के लिये प्रेरित करना है।





