शिव के जयकारों से गूंजे पहाड़- नैनीताल से 40 किलोमीटर दूर पर्वतों की चोटी पर बने शिव धाम बामेश्वर में उमड़ा जनसैलाब- चारों ओर जयकारे

शिव के जयकारों से गूंजे पहाड़- नैनीताल से 40 किलोमीटर दूर पर्वतों की चोटी पर बने शिव धाम बामेश्वर में उमड़ा जनसैलाब- चारों ओर जयकारे

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- शिवरात्री के पावन पर्व पर आज पहाड़ शिव के जयकारों से गुंजायमान रहे।
नैनीताल से करीब 40 किलोमीटर मोटर मार्ग और फिर 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद पर्वत की चोटी पर बने शिव धाम बामेश्वर में आज आस्था का जनसैलाब शिव पूजन को उमड़ पड़ा चारों ओर बम बम भोले के जयकारों ने माहौल को शिवमय बना दिया।

हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे कावड़ियों ने यहाँ महादेव को जलाभिषेक कराया जिसके बाद यहाँ सामूहिक रुप से विशाल यज्ञ हवन किया गया जिसमें सर्वमंगल की कामना शिव से की गई।
बामेश्वर महादेव मंदिर काफी सिद्ध माना जाता है सैकडों वर्ष प्राचीन बामेश्वर का जिक्र गरुड़ पुराण में भी मिलता है।

पर्वतों के बीच रमणीक नजारों के बीच शिव धाम आकर ऐसा लगता है मानो साक्षात शिव को पा लिया हो ऐसी मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से जो भी कामना की जाती है वो पूरी होती है।

उत्तराखंड