साहसिक पर्यटन को बढ़ावा- मोक्षा ट्रिप्स संस्था ने 14 सदस्यीय बाइकर्स दल को कसारदेवी से धारचूला के लिये किया रवाना

साहसिक पर्यटन को बढ़ावा- मोक्षा ट्रिप्स संस्था ने 14 सदस्यीय बाइकर्स दल को कसारदेवी से धारचूला के लिये किया रवाना

Spread the love

रिपोर्ट- अल्मोड़ा ब्यूरो
अल्मोड़ा- उत्तराखंड मे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से अल्मोड़ा के युवा व्यवसायी द्वारा मोक्षा ट्रिप्स संस्था के माध्यम से 14 सदस्यीय बाइकर्स दल को कसारदेवी से धारचूला के लिये रवाना किया गया।
14 सदस्यीय बाइकर्स दल का मुख्य उद्देश्य कुमाऊँ क्षेत्र मे पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान रखते हुए इस मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

मोक्षा ट्रिप्स के फाउंडर अजय शाह ने बताया कि 9 बाइकर्स पुणे महाराष्ट्र के हैं और 5 युवा अल्मोड़ा व नैनीताल जिले से इस साहसिक पर्यटन के दल में शामिल है।
उन्होंने बताया कि लदाख मे इस व्यवसाय ने कई लोगों को रोजगार से जोड़ा है और बाइक टूर का कार्य एक अच्छा भविष्य उत्तराखंड के लिए है क्योंकि अब सुदूर एवं अनदेखी जगहों से बाइकर्स ही रूबरू कराता है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
ग्रुप के एलओ संदीप पाण्डे ने इसे साहसिक पर्यटन मे एक मील का पत्थर बताया क्योंकि आज तक इस तरह के आयोजनों में दिल्ली या नोएडा की कंपनियां ही प्रतिभाग करती थी मगर इस बार अल्मोड़ा के युवा अजय शाह द्वारा तो पहल की गई है वो इस आयोजन को उत्तराखंड की प्रगतिपथ योजना को दर्शाता है।
इस पूरे आयोजन मे ग्रुप द्वारा व्यास,और दारमा घाटी में साहसिक पर्यटन की अपार संभावना को भी तलाशा जाएगा।
इस दल में पराग भोले,अमित बेंद्रे,निखिल उदय काने,प्रशांत मुद्दु,सचिन दाते,सचिन यशवंत बोकिल,शैलेश अम्बादास बंगाला,समीर करमारकर, केदार खिवलसरा,ललित काण्डपाल,चंद्रेश शाह व विनोद चंद भट्ट सहित कई लोग शामिल हैं।
यात्रा आदि कैलाश,ओमपर्वत व दारमा घाटी तक जाएगी।

उत्तराखंड