रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में कुल देवी व आराध्य देवी के रुप में पूजित माँ माता नन्दा-सुनंदा का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।
इस बार 120वें वर्ष में प्रवेश करने वाले माता के महोत्सव को लेकर आयोजक “राम सेवक सभा” संस्था द्वारा भव्य रुप से मनाये जाने को लेकर विस्तृत तैयारियों पर मंथन किया जा रहा है महोत्सव में सभी की सहभागिता रहे इस पर भी बैठकों का सिलसिला शुरु हो गया है।
इसी कड़ी में आज श्रीराम सेवक सभा भवन में नगर की तमाम धार्मिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं के साँथ बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मनोज साह व संचालन महासचिव जगदीश बवाड़ी द्वारा किया गया और महिलाओं से महोत्सव को सफल बनाने को लेकर मंथन किया गया।
सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी “मंटू” ने बताया कि इस बार माता के महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जायेगा जिसमें दीपदान के साँथ ही छोलिया नर्तक दल आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि इस बार महोत्सव में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने पर भी जोर देते हुवे कदली वृक्ष की भांति डोला भ्रमण में भी प्रतिभाग कराने पर विचार किया जा रहा है और सभा की कोशिश और मंशा है कि देवी की विदाई में देवियों को शामिल कराया जाये।
आपको बता दें कि इस बार नंदा महोत्सव 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाना है जिसको देखते हुवे श्रीराम सेवक सभा चरणबद्ध तैयारियों को रूप देने में जुटा है।