रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भारी बारिश के बीच नैनीताल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
राज्य अतिथि गृह के शैलेहॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक “मोदी @ 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
सीएम धामी ने कहा मोदी जी पर जो पुस्तक लिखी गई है वो एक लघु संकलन है उनके बारे में जितना लिखा जाये वो कम है उन्होंने कहा आज दुनिया में भारत का मान बढ़ा है और धर्म,संस्कृति,आध्यात्म व सेना सहित सभी क्षेत्रों में आउट पुट बढ़ा इन सबके पीछे प्रधानमंत्री मोदी जी का ही विजन है और लगातार भारत तरक्की कर रहा है।
सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की हर छोटी छोटी चीजों पर गौर करते हैं उनका यहाँ से विशेष प्रेम है वो यहाँ की भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ हैं इसलिये उनका कहना है कि दूर दराज तक बेहतर रोड कनेक्टविटी हो जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके और सफर आसान हो।
सीएम धामी ने कहा हर तीन महीने में मुख्यमंत्रियों की बैठक होती है और वो इतनी कठिन होती है जैसे की हम कोई परीक्षा दे रहे हों क्योंकि बैठक में जाने से 15 दिन पहले से अधिकारियों के साँथ तैयारी करनी पड़ती है जो मोदी जी की नई कार्य संस्कृति को दर्शाता है इसलिये मोदी जी के बारे में जितना भी कहा जाय वो कम है।
नैनीताल पहुंचे सीएम धामी ने पर्यटन नगरी को 10 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर 18 करोड़ 5 लाख की योजनाओं की सौगात भी दी।