रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- दूर प्रदेश में बसे भाईयों के लिये राखी भेजने को लेकर पोस्ट ऑफिस ने विशेष व्यवस्था की है ताकि बहनों को भीड़ भाड़ से परेशानी ना हो और समय की भी बचत हो।
नैनीताल पोस्ट ऑफिस में इन दिनों स्नेह बंधन भेजने के लिये विशेष काउंटर लगाये गये हैं।
राखी रिश्तों का त्योहार है जो गरिमा का बोध तो कराता ही है साँथ ही ये रक्षा सूत्र परस्पर स्नेह और रक्षा का भी प्रतीत है जिसमें भाई-बहन दोनों ही प्रेम बंधन में बंध जाते हैं भाई बहन की रक्षा की कसम से लेते हैं तो बहने भी भाईयों की खुशी के लिये सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहती हैं।
रिश्ते के इसी खट्टे मीठे अनुभव का प्रतीक है रक्षा बंधन इस दिन जो बहने अपने भाईयों से दूर होती हैं वो भी इस बंधन को निभाने के लिये डाक सेवा का सहारा ले रही हैं ताकि उनका रक्षा सूत्र सही समय पर उनकी कलाइयों पर बंध सके इसी को लेकर पोस्ट ऑफिस ने ये विशेष व्यवस्था शुरु की है।