



रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा का अगला सत्र गैरसैंण विधानसभा में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी होने वाले बजट सत्र को गैरसैंण विधानसभा में कराने की बात कही है।
इससे पहले मार्च 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में बजट सत्र गैरसैंण में आहूत हुआ था।

ऐसे में नवनिर्वाचित सरकार के गठन के बाद चर्चाएं थी कि पहला सत्र गैरसैंण में कराया जा सकता है लेकिन यह विधानसभा सत्र देहरादून में ही किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सत्र चुनाव के बाद हुआ था और 31 मार्च से पहले बजट पारित होने की अनिवार्यता थी जिसके चलते देहरादून में विधानसभा सत्र किया गया लेकिन आने वाले समय में गैरसैंण में भी विधानसभा सत्र आहूत किया जायेगा।





