दो पक्षों में विवाद:- रेलवे स्टेशन के बाहर किया पथराव

दो पक्षों में विवाद:- रेलवे स्टेशन के बाहर किया पथराव

Spread the love


रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- देहरादून में बीती रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान पथराव में कई लोग चोटिल हुए साथ ही पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पूरी घटना रेलवे स्टेशन परिसर की है जहाँ दो समुदाय के पक्षों के बीच तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए।

जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था जहाँ यूपी के बदायूं से नाबालिक लड़की घर मे बिना बताए अपने प्रेमी से मिलने देहरादून पहुंची थी लेकिन युवक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुवे युवती को वापस भेजने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था जहाँ आरपीएफ ने दोनों को पूछताछ के बाद GRP थानें में बैठा लिया और परिजनों को सूचना दी लेकिन देखते ही देखते रेलवे स्टेशन के बाहर भीड़ जमा होने लगी जिसमें दो समुदाय की अलग-अलग भीड़ थी बजरंग दल के लोगों का आरोप है कि गलियों से आई भीड़ ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वो और भी उग्र हो गए जिनके द्वारा किए गए पथराव में कई चोटिल हो गये और रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थिति काबू करने के लिये एसएसपी अजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और इलाके में गस्त कर मामलें को शान्त करवाया।
इसके अलावा पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर माहौल बिगाड़ने वालों में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Uttarakhand उत्तराखंड