रिपोर्ट- केदारनाथ धाम
केदारनाथ-(उत्तराखंड)- केदारनाथ में योगध्यान में बाबा बर्फानी तपस्या में लीन
ग्यारहवें ज्येार्तिलिंग भगवान केदारनाथ में अटूट आस्था रखने वाले बाबा बर्फानी केदारनाथ में बाबा लोगों की तस्बीरें देखने को मिल रही है कि किस प्रकार से बाबा बर्फानी और अन्य साधु सन्त बर्फ में योग्ध्यान में जुटे हुए हैं।
आज हम आपको बाबा बर्फानी से मिलवाते है जो 12 महीनों केदारनाथ धाम में योग्ध्यान में रहते है इतनी बर्फबारी में भी योग्ध्यान में लीन हैं।
बाबा बर्फानी के नाम से विख्यात ललित रामदास महाराज समेत अन्य साधु संत बर्फ के बीच तपस्या करते नजर आ रहे हैं।
विख्यात बर्फानी बाबा-
केदारनाथ आपदा के बाद से ललित महाराज केदारनाथ धाम में रह रहे हैं, ललित महाराज हमेशा अपनी कुटिया से कडाके की ठन्ड़ और भारी बर्फबारी में बाबा की तपस्या में लीन रहते हैं। बर्फबारी में बाबा तपस्या में लीन की तस्बीरें हमेशा वायरल होती रहती हैं। आजकल भी बाबा बर्फानी अन्य साधुओं के साथ बाबा केदार की तपस्या में लीन है।
श्रद्धा और भण्डारा- बाबा का केदारयात्रा काल में हर दिन केदारनाथ धाम में साधु सन्तों यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए भण्ड़ारा रहता हैं साथ ही बाबा के आश्रम में रूकने की व्यवस्था है जहां साधु सन्त श्रद्धालु विश्राम करते हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गरूड़ चटटी- यह वह स्थान है जहां पहले भगवान केदारनाथ की यात्रा इसी मार्ग से होकर जाती थी लेकिन 2013 की आपदा में रामबाड़ा और गरूड़ चटटी का सम्पर्क कट जाने से यह मार्ग बंद हो गया जिससे इस ओर आने -जाने का रास्ता बंद हो गया लेकिन 2013 में जो लोग इस आश्रम के आस-पास थे वे खुश किस्मती थे कि वे लोग बच गये और इस बाबा लोगों ने हजारों लोगों की इसी आश्रम में रह कर अपनी और लोगों की जान बचायी तब से यह आश्रम और अधिक प्रसिद्ध हो गया इसी गरूड़ चटटी आश्रम बाबा बर्फानी और चार पांच सांधु सन्त महात्मा लोग रहते हैं। एक बार फिर से इस मार्ग को खोलने की मागं की जा रही हैं।