रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भले ही अभी भाई-बहन का त्योहार राखी आने में कुछ वक्त बचा हो मगर रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों से बाजार पूरी तरह से सज गए हैं।
नैनीताल के बाजार भी राखियों से सज चुके हैं और बहनें अपने भाईयों के लिये आकर्षक राखियां खरीद रहीं हैं।
कारोबारियों के मुताबिक रक्षाबंधन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और बहनें राखियां खरीद कर दूर दराज भाईयों के लिये भेज रहीं हैं।