रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीते सप्ताह 17 सितंबर को तीन दिवसीय मूसलाधार बारिश के रूप में आई दैवीय आपदा से भीमताल विधानसभा में भारी नुकसान हुआ इसमें कई मोटर मार्गो में भारी भरकम मलबा आने से आवागमन बाधित हुआ जबकि कई मार्ग बारिश के पानी मे बह गए इन मार्गो को जल्द से जल्द खुलवाने में जिला पंचायत सदस्य दाड़िमा लाखन सिंह नेगी ने अहम भूमिका निभाई है।
जिपंस नेगी इन बन्द मार्गो पर न सिर्फ पहुंचे बल्कि उन्होंने स्वयं की जेसीबी की मदद से इन मार्गो को खुलवाया बड़ी बात यह रही कि किसी भी मार्ग को खुलवाने में जिपंस नेगी ने लोनिवि नैनीताल से कोई भुगतान नहीं लिया।
वहीं वे अभी तक 150 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री का वितरण भी कर चुके हैं। लाखन सिंह नेगी ने कहा है कि यह समय लोगों की मदद करने का है आपदा को अवसर कभी नहीं समझना चाहिए।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि वह जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि है ऐसी कठिन परिस्थिति में बेघर निराश्रित हो चुके लोगों की मदद करना उनका फ़र्ज़ है। कहा कि सरकार को ऐसे लोगों के लिए अपना पिटारा खोलना चाहिए मगर सरकार की ओर से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए सिर्फ एक लाख रुपये की घोषणा करना न्याय संगत नहीं है इतनी धनराशि में क्षतिग्रस्त मकान को तोड़कर पुनः बना पाना सम्भव नहीं है।
उन्होंने सरकार से इस आर्थिक मदद की धनराशि को बढ़ाये जाने की मांग की।
जिपंस लाखन सिंह नेगी द्वारा आपदा के दौरान अपने स्तर से खोले गए मार्ग।
ब्लॉक रामगढ़ के ओड़ाखान सुयालबाड़ी मोटर मार्ग ओड़ाखान शीतला मोटर मार्ग,ग्राम सभा बड़ेत में गाडेजर,ग्राम सभा किलोर के गुलाबघाटी मुख्य मार्ग,ग्राम सभा बजुठिया में मोटर मार्ग,ग्रामसभा नैकाना के सैम मंदिर के समीप बही सड़क ब्लॉक रामगढ़ में नथुवाखान से म्यौड़ा मोटर मार्ग,शीतला से छतौला मोटर मार्ग, कसियालेख से लोद,गल्ला, पाटा,सूपी,काफली मोटर मार्ग,ब्लॉक धारी में कसियालेख से बना,बूढ़ीबना, कोकिलबना,सुनकिया मोटर मार्ग ब्लॉक रामगढ़ का तल्ला रामगढ़ में ग्रामीणों के घर के भीतर आये मलबे को हटाया,तल्ला रामगढ़ में जेसीबी की मदद से पानी कटान कर उसकी दिशा नदी की तरफ की,ब्लॉक धारी ग्रामसभा परबड़ा तक,ब्लॉक रामगढ़ के भियाल गांव की सड़क,ब्लॉक भीमताल की ग्रामसभा चाँफी अलचौना में जरूरतमंद 42 परिवारों को कंबल वितरित,ब्लॉक रामगढ़ ग्रामसभा उमागढ़ और नैकाना पाली में चार जरूरतमंद परिवारों को राशन किट और कम्बल वितरित,ग्रामसभा झुतिया, नैकाना, तल्ला रामगढ़, सकुना आदि में 100 आपदा से ग्रस्त परिवारों को राशन किट वितरित की,ब्लॉक रामगढ़ की ग्रामसभा सिमायल डेलकूना मोटर मार्ग और क्वारब गांव तक मोटर मार्ग,बस गांव तवालेख, बस गांव से तमोली, मौना से कपालेश्वर,ब्लॉक भीमताल में अमृतपुर से भीमताल मोटर मार्ग, कैलाश द्वार, चंदा देवी, सूड़ी, बेलगढ़ मोटर मार्ग में सड़क पर आये मलबे को अपनी जेसीबी की मदद से हटवाया।