रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आम आदमी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोटियाल दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल प्रवास पर आ रहे हैं इस दौरान कर्नल कोटियाल 24 सितम्बर को नैनीताल पहुँचेंगे रात्रि विश्राम राज्य अतिथि गृह में करेंगे अगले दिन यानी 25 सितम्बर को नैनीताल में आयोजित होने वाली रथ यात्रा का नेतृत्व करने के साथ ही रामलीला मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
अपने दो दिवसीय दौरे पर कर्नल कोटियाल नैनीताल विधानसभा में पार्टी की जमीनी हकीकत को जांचने के साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अपने नेता के प्रथम बार नैनीताल आगमन को देखते हुवे पार्टी की जिला व नगर इकाईयों द्वारा तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है।
पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली के मुताबिक कर्नल अजय कोटियाल का प्रथम बार नैनीताल में आगमन होने जा रहा है इसको देखते हुवे पार्टी का हर कार्यकर्ता उत्साहित है और उनके स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शाकिर अली ने कहा कि कर्नल कोटियाल जनसभा को संबोधित करने के साथ पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे।