रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने नैनीताल रेंज कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद दफ्तर में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्य विवरण जाना और जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये।
इस दौरान नव नियुक्त डीआईजी ने पत्रकारों के साथ संवाद कर प्राथमिकताओं को बताया उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच मित्रवत व्यवहार बना रहे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर किसी तरह के सवाल ना हो इसके लिये बेहद जरूरी है कि आम जनता की शिकायतों पर पुलिस का फोकस हो साथ ही थानों में जितनी भी जन शिकायतें आती है उनको प्राथमिकता से लेकर शत प्रतिशत रिसीविंग हो जिससें कि जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बना रहे और लोगों की समस्याओं का थाना स्तर पर ही निदान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की समय-समय पर काउंसिलिंग की जायेगी जिससें कि वो अनावश्यक दवाब न लें और किसी भी प्रकार के आत्मघाती कदम से सुरक्षित रह सकें।
इसके अलावा डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा पुलिस मॉडन एप के जरिये सीधे जनता से जुड़ेगी जिससें कि जनता ऑडियो व वीडियो कोई भी दस्तावेज पुलिस तक पहुंचा सकती है।
इसके अलावा साइबर क्राइम व नशा नियंत्रण पर पुलिस का नियंत्रण रहेगा जिसको लेकर जिलेवार समीक्षा की जायेगी।