आशाओं के आन्दोलन को जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट का मिला समर्थन

आशाओं के आन्दोलन को जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट का मिला समर्थन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने,न्यूनतम वेतनमान 21 हजार किए जाने व सेवा समाप्ति के बाद पेंशन की सुविधा देने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से सरकार के खिलाफ राज्यभर की आशाएं आन्दोलन कर अपनी मांगों को मनवाने के लिये अडिग हैं।

इसी कड़ी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनस्यू(ओखलकांडा) की आशाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आंदोलन को जारी रखा।
इस दौरान आशाओं के आन्दोलन को जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने समर्थन देते हुवे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
पूनम बिष्ट ने आशाओं की मांगों को जायज करार देते हुवे सरकार से जल्द आशाओं की मांगों को पूरा करने की अपील की साथ ही कहा कि आशाओं की हड़ताल से पहाड़ों की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ने लगा है लिहाजा जल्द इनकी मांगों को पूरा किया जाना चाहिये।

उत्तराखंड