रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जैसे जैसे विधान सभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे राजनीतिक दलों ने भी सियासी बिसात बिछानी शुरु कर दी है और पार्टियों ने अपने सभी प्रकोष्ठों को भी सक्रिय कर दिया है।
उत्तराखंड में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी चुनावी मोड़ में आ गई है ऋषिकेश में पार्टी ने चिंतन शिविर के जरिये चुनावी फतह को लेकर बृहद कार्य योजना तैयार करने के साथ ही अपने सभी प्रकोष्ठों को सक्रिय कर दिया है।
इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट ने विधि प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुवे प्रान्त संयोजक मनोनीत कर दिये हैं जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद व हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ महेन्द्र सिंह पाल को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का वरिष्ठ संयोजक मनोनीत किया है।
इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी व हाईकोर्ट में अधिवक्ता रमन कुमार शाह, हल्द्वानी बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा व पूर्व विधायक व अधिवक्ता गोपाल सिंह राणा को प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है।
विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट ने कहा कि वो सभी वरिष्ठ जनों का सहयोग लेकर आगे बढ़ेंगे और पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे उन्होंने कहा कि जल्द ही विधि प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा।