उत्तराखंड के धारचूला में बारिश ने मचाई तबाही- बादल फटने से 7 घर जमींदोज

उत्तराखंड के धारचूला में बारिश ने मचाई तबाही- बादल फटने से 7 घर जमींदोज

Spread the love

रिपोर्ट- पिथौरागढ
पिथौरागढ़-(उत्तराखंड)- पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही मची है।
धारचूला के जुम्मा गांव में सात घर जमींदोज हो गए हैं जिनमें 7 लोगों के दबे होने की सूचना है।
जिला प्रशासन के मुताबिक 2 लोगों के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं।

इलाके में हुई भारी बारिश से सारी सड़कें बुरी तरह से ध्वस्त हो गई है जिसके चलते राहत और बचाव कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतें पैदा हो रही है। प्रशासन हेली ऑपरेशन के जरिए क्षेत्र में राहत कार्य शुरू करने जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि क्षेत्र के हालात को देखते हुए एसडीआरएफ के साथ ही तमाम राहत दलों को मौके को रवाना कर दिया गया है उन्होंने बताया जल्द क्षेत्र में हेली ऑपरेशन के जरिए रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।
वही धारचूला से सटे नेपाल के श्री बगड़ इलाके में भी बीती रात बादल फटा है जिसके चलते हैं नेपाल में भी 15 से 20 लोगों के लापता होने की खबर है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नेपाल क्षेत्र से आए मलबे और पानी से धारचूला के तपोवन में बने एनएचपीसी कॉलोनी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है नदी का मलबा और पानी कॉलोनी के घरों में घुस गया है जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।
प्रशासन द्वारा इलाके में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।
धारचूला के तपोवन में काली नदी में झील भी बन गई है जिसकी वजह से धारचूला कस्बे को खतरा पैदा हो गया है।

उत्तराखंड