रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड में पहली बार विधान सभा चुनाव में मॉडल-3 मशीनों का प्रयोग किया जायेगा।
विहार के बांका जिले से पुलिस की अभिरक्षा में मशीनों को लाया गया है जिनकों टीम द्वारा नैनीताल जिले के कालाढूंगी व लालकुंआ तहसीलों में कड़े पहरे के बीच रखा गया है और आगामी सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में मशीनों का विशेषज्ञों द्वारा प्रथम स्तरीय जांच परीक्षण किया जायेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आपको बता दें कि अभी तक चुनावों में मॉडल-2 ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाता था मगर इस बार के चुनाव में मॉडल-3 मशीनों के जरिये मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे इसके लिये बकायदा निर्वाचन कर्मियों को ट्रेंड भी किया जायेगा जिनका प्रशिक्षण कार्यक्रम भी जल्द शुरु होने जा रहा है।