उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता संघ का संवैधानिक मंथन- मुल्जिमों के खिलाफ चल रहे मुकदमों को अंजाम तक पहुँचाने का लिया संकल्प

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता संघ का संवैधानिक मंथन- मुल्जिमों के खिलाफ चल रहे मुकदमों को अंजाम तक पहुँचाने का लिया संकल्प

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता संघ नैनीताल द्वारा आज नैनीताल में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के संबंध में संवैधानिक विचार मंथन किया गया इस दौरान संघ ने राज्य आंदोलन के समय पीड़ित पक्षों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया।
मंथन कार्यक्रम में मौजूद तमाम विधिक जानकारों व राज्य आंदोलनकारियों ने न्याय दिलाने की राह में अपना पक्ष रखा और उत्तर प्रदेश सहित राज्य की तमाम अदालतों में मुजफ्फरनगर कांड के दौरान दोषियों के खिलाफ चल रहे मुकदमों को अंजाम तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता संघ की पहल पर आज राज्य के सभी आंदोलनकारी संगठन एक मंच पर आये और सभी ने पूरे मामले पर चरणबद्ध पैरवी करने पर सहमति जताई और तय किया गया कि आन्दोलनकारी संघ को पुनर्गठित करने,सीबीआई की कोर्ट में चल रहे मुकदमों की पैरवी करने,हाईकोर्ट में चल रहे मामलों की पैरवी करने व सुप्रीम कोर्ट में चल रहे नौकरशाहों के खिलाफ चल रहे मुकदमों की दमदार तरीके से पैरवी कर दोषियों को सजा दिलवाने का निर्णय लिया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमन कुमार शाह,राज्य आन्दोलनकारी सेनानी मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भंडारी,राज्य आन्दोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सैयद नदीम खुर्शीद,प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी राजीव लोचन साह,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ महेंद्र सिंह पाल,अधिवक्ता डी के जोशी व अधिवक्ता पूरन सिंह रावत सहित तमाम अधिवक्ता व राज्य आन्दोलनकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड