रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है उत्तराखंड में भी आजादी के पर्व को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
नैनीताल हाईकोर्ट में भी मुख्य न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह चौहान ने कोर्ट परिसर में ध्वजारोहण किया और देश प्रदेश वासियों को बधाई दी।
मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान ने आजादी के इस पावन पर्व पर राज्य के लोगों को सुलभ व त्वरित न्याय दिलवाने दिशा में बड़ा कदम उठाते हुवे पांच मोबाइल ई कोर्ट वैन का शुभारंभ कर उनको पर्वतीय क्षेत्रों के लिये हरि झंडी दिखाकर रवाना किया और उम्मीद जताई कि इन सचल न्यायालयों से राज्य की पर्वतीय जनता को निश्चित रुप से लाभ होगा।
इस मौके पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य सरकार द्वारा 5 मोबाइल वैन मिली है जिनकों मुख्य न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पिथौरागढ़,चम्पावत, उत्तरकाशी,टिहरी व चमोली जिलों के लिये हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया है और जल्द ही बचे हुवे 8 जिलों में भी मोबाइल ई कोर्ट का संचालन शुरु किया जायेगा जिससें कि पूरे राज्य में सचल न्यायालयों की स्थापना की जा सके।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने कहा वादकारियों व वाद से संबंधित लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुवे न्यायपालिका व प्रशासन द्वारा समय समय पर तमाम जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं उन्हीं में से एक है सचल न्यायालय जिसकी आज विधिवत शुरुआत हो चुकी है
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”nnn” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की अंदेशा को देखते हुवे ये मोबाइल ई कोर्ट वैन लोगों के लिये बेहद मददगार साबित होगी और जो लोग समय पर कोर्ट नही आ पाते हैं तो मोबाइल वैन के जरिये उनकी गवाहियों को रिकॉर्ड किया जायेगा।