कमिश्नर दीपक रावत का शहर में निरीक्षण- सार्वजनिक स्थानों पर फैले कूड़े व सड़क पर निर्माण सामग्री डंप किये जाने पर जताई नाराजगी- अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश- बीड़ी पाण्डे अस्पताल में सालों से बंद पड़े मुख्य गेट का खुलवाया ताला

कमिश्नर दीपक रावत का शहर में निरीक्षण- सार्वजनिक स्थानों पर फैले कूड़े व सड़क पर निर्माण सामग्री डंप किये जाने पर जताई नाराजगी- अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश- बीड़ी पाण्डे अस्पताल में सालों से बंद पड़े मुख्य गेट का खुलवाया ताला

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अपने चित परिचित अंदाज व शानदार कार्य शैली के लिये जाने जाने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज पर्यटन नगरी नैनीताल के तल्लीताल बाजार,जिला चिकित्सालय बीड़ी पाण्डे व अति संवेदनशील बलियानाले का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये।
सुबह करीब 11 बजे निरीक्षण पर निकले कमिश्नर साहब ने सबसे पहले बाजार का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर फैले कूड़े को लेकर पालिका के ईओ को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन किया जाना चाहिये जिससे कि शहर में साफ सफाई बनी रहे इस दौरान उन्होंने निरीक्षण में पाया कि बाजार में कबाड़ की दुकानें हैं जो ईधर-उधर से कबाड़ लेकर बाजार में एकत्रित करते हैं जो एक बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है लिहाजा शहर से कबाड़ की दुकानों को हटाया जाये।
उसके बाद कमिश्नर रावत नैनीताल के अति संवेदनशील बलियानाले इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने हालात का जायजा लिया और एसडीएम को निर्देशित करते हुवे कहा कि जिन लोगों के घर खतरे की जद में हैं उनको चिन्हित स्थानों पर शिफ्ट किया जाये।

कमिश्नर रावत ने कहा पब्लिक निर्माण की सामग्री को जो सड़क पर डंप कर रहे हैं वो गैर कानूनी है और इससे सड़क दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है लिहाजा उन्होंने पुलिस को इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है।
उसके बाद कमिश्नर रावत जिला चिकित्सालय बीड़ी पाण्डे में पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले सालों से बंद पड़े मुख्य गेट को खोलने के लिये कहा उसके बाद पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से हालचाल जाना और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।
कमिश्नर रावत ने कहा मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं कि वो टेलीमेडिसिन के लिये लगने वाले मोबाइल टावरों को लेकर बीएसएनएल को भूमि उपलब्ध कराये जिससे कि टेलीमेडिसिन से उपचार हेतु कनेक्टविटी को बेहतर किया जा सके इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को ये भी निर्देश दिये गये हैं कि वो अपने अपने जिलों के सभी बड़े गोदामों पर छापेमारी की कार्यवाही करें जिससे कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लग सके।।।

उत्तराखंड