रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ ही टिकट की चाह रखने वाले नेताओं ने भी अपनी सियासी तैयारियां तेज कर दी हैं।
इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह बिष्ट ने भी भीमताल विधानसभा में चुनावी ताल ठोकते हुवे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से योग्य उम्मीदवार को ही टिकट देने की मांग की है।
पिछले करीब 35 वर्षो से कांग्रेस के प्रति सच्ची निष्ठा से कार्य करने वाले गोपाल सिंह बिष्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव से दिल्ली में मुलाकात कर विधानसभा की भौगोलिक व सियासी समीकरणों के बारे में अवगत कराया और कहा कि वो कांग्रेस में पिछले 35 वर्षों से संगठन हित में कार्य कर रहे हैं और तमाम पदों पर रहकर उनको मिली जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है लिहाजा उनकी योग्यता व पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा को देखते हुवे भीमताल विधानसभा से टिकट दिया जाये।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गोपाल बिष्ट ने बताया कि उन्होंने पार्टी प्रभारी के समक्ष एक प्रस्ताव रखा है जिसमें उनके द्वारा मांग की गई है कि लोकतंत्र में टिकट की मांग करना हर व्यक्ति का अधिकार है मगर पार्टी को सर्वे कर जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देना चाहिये।
बिष्ट ने कहा कि लंबा अनुभव और पार्टी संगठन की समझ उनको है अगर पार्टी ने उनको टिकट दिया तो वो भीमताल विधानसभा में कांग्रेस का खाता खोलने में सफल होंगे और जीत का परचम लहरायेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”nnn” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
बिष्ट ने कहा वो पहाड़ के किसानों व बेरोजगारों के साथ हमेशा से खड़े रहे हैं और हमेशा क्षेत्र वासियों की हर समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है उनको जनता का भरपूर सहयोग भी मिला है और वो हमेशा जन आकांक्षाओ के अनुरूप कार्य करेंगे।