कावड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा- हर-हर महादेव के साँथ ही बम-बम भोले के स्वरों से गूंजी हरकी पैड़ी

कावड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा- हर-हर महादेव के साँथ ही बम-बम भोले के स्वरों से गूंजी हरकी पैड़ी

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था वी0 मुरूगेशन, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को रूड़की से होते हुवे हरकी पैड़ी पर कावंड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की।
पुष्प वर्षा के दौरान जैसे ही हेलीकाप्टर हरकी पैड़ी पर पहुंचा श्रद्धालु कांवड़ियों की हर-हर महादेव,बम-बम भोले की गूंज से पूरी हरकी पैड़ी गुंजायमान हो गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड