केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल में अधिकारियों की थपथपाई पीठ

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल में अधिकारियों की थपथपाई पीठ

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- दो दिवसीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुँचे केंद्रीय गृह एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने रविवार को रामगढ़,भवाली,गरमपानी व बेतालघाट के बाद सोमवार को नैनीताल के हरीनगर बलियानाला का निरीक्षण किया इस दौरान बेतालघाट व हरीनगर में उनको लोगों के विरोध से भी रूबरू होना पड़ा।

सोमवार को बलियानाला निरीक्षण के बाद उन्होंने नैनीताल क्लब में जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली जिसमे उन्होने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य और तेज गति से करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने आपदा के दौरान अच्छा काम करने को लेकर अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई।
उन्होने अधिकारियों को सयंम में रहकर लोगो की समस्याओ को दूर करने की भी बात कही।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान नैनीताल जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा काफी अच्छा काम किया है साथ ही कहा कि आपदा से निपटने के लिए संसाधनों और ना ही पैसों की कमी है। आपदा प्रबंधन के पास भी काफी पैसा पड़ा है वहीं अलग से 250 करोड़ रुपए भी आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अजय भट्ट ने कहा कि बलियानाला भूस्खलन क्षेत्र के लोगो को दुर्गापुर में विस्थापित किया जाएगा तथा बाकी लोगों के विस्थापन के लिए बाईपास के पास स्थान का चयन भी कर लिया गया है।
उन्होने कहा कि कांगेस इस आपदा में भी राजनीति कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि विपक्ष को आपदा के वक्त सरकार को सहयोग करना चाहिये।
इस दौरान डीएम धीराज गर्ब्याल,सीडीओ संदीप तिवारी,एसडीएम प्रतीक जैन,ईओ अशोक कुमार वर्मा,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,डीएफओ टीआर बिजुलाल,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट,गोपाल रावत,अरविंद पडियार,मोहन नेगी,कैलाश रौतेला,गजाला कमाल,मोहन पाल,शांति मेहरा,आशु,विश्वकेतु, भूपेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड