रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में भाजपा,कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी चुनावी तैयारियों में जुट गई है।
हर कोई दल राज्य में अपनी सरकार बनाकर सत्ता का सुख भोगना चाहता हैं एक ओर जहाँ भाजपा फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी ऐड़ी छोटी का जोर लगाना शुरु कर दिया है ऐसे में आम आदमी कहाँ पीछे रहने वाली उसने जनता को जोड़ने के लिये फ्री बिजली देने का वादा कर दिया।
करीब 15 दिन पहले देहरादून आये आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर राज्य की जनता उनकी सरकार बनाती है तो वो हर परिवार को मुफ्त में बिजली देंगे।
इसी के तहत प्रदेशभर में आम आदमी के कार्यकर्ता शहरों में पंजीकरण कैम्प लगाकर लोगों को फ्री बिजली का गारंटी कार्ड दे रहे हैं।
नैनीताल में भी आज पार्टी ने केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी स्कीम के तहत पंजीकरण कैम्प लगाया और लोगों को कार्ड जारी किये।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने कहा कि राज्य में अभी तक करीब 3 लाख से अधिक परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और ये कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा उन्होंने बताया कि लगातार पार्टी से लोग जुड़ते जा रहे हैं और इस बार राज्य की सत्ता में बड़ा बदलाव होना तय है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष शाकिर अली,डॉ भुवन चन्द्र आर्य व विनोद कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।