रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये प्रदेश भाजपा अपने 25 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जा रही है।
कोरोना को मात देने व समाज में जागरुकता लाने के मकसद पार्टी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत राष्ट्रीय से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बाद पार्टी राज्यों में इस अभियान की शुरुआत करने जा रही है और कल यानी 6 अगस्त को उत्तराखंड भाजपा भी इस महाभियान को शुरु करने जा रही है जिसकी शुरुआत राजधानी देहरादून से होगी।
कल से शुरु होने वाले प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से 5 कार्यकर्ता प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये पार्टी उत्तराखंड में करीब 25 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी जो विपदा के समय लोगों की मदद को तत्पर रहेंगे और इस महामारी का मुकाबला करेंगे।
उन्होंने कहा प्रदेश के बाद जिला,मंडल व बूथ तक के कार्यकर्ता को प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया जायेगा।