खाकी पर दाग- पुलिस कर्मी ने नाबालिग बच्ची से की छेड़छाड- एसएसपी ने करी सस्पेंशन की कार्यवाही

खाकी पर दाग- पुलिस कर्मी ने नाबालिग बच्ची से की छेड़छाड- एसएसपी ने करी सस्पेंशन की कार्यवाही

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है यहां लोगों ने एक पुलिस वाले को मासूम बच्ची से छेड़खानी के आरोप में जमकर पीटा डाला।
आरोपी हल्द्वानी के मुखानी थाने में तैनात एएसआई है। पीड़ित बच्ची के घरवालों का आरोप है कि वह लंबे समय से मासूम के साथ अश्लील हरकत कर रहा था।
तंग आकर घरवालों ने उसकी हरकत का पहले वीडियो बनाया और उसे पकड़ कर पीट डाला।
दारोगा की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
पूरा मामला हल्द्वानी के मुखानी थाने में तैनात दरोगा मदन सिंह परिहार से जुड़ा है। आरोप है कि मदन सिंह लंबे समय से एक दुकानदार की बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रहा था बच्ची के घरवाले उसकी हरकत से परेशान हो गए थे इसलिए उन्होंने आरोपी दारोगा को पकड़ने की योजना बनाई बच्ची के घरवालों ने दुकान में कैमरा लगा दिया।
रोजाना की तरह बीते दिनों जब आरोपी मदन सिंह परिहार फिर दुकान पर आया तो बच्ची के साथ उसने अश्लील हरकत शुरू कर दी दुकान में लगे कैमरे में उसकी शर्मनाक करतूत कैद हो गई।
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा कि पुलिस कर्मी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एसएसपी नैनीताल द्वारा सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।

उत्तराखंड