खुशख़बरी- 135 साल पुराने डैम का बाहरी व आंतरिक संरचना पर होगा विस्तृत अध्ययन- शासन ने जारी किये 99.40 लाख रुपये- 2021 में “डैम सेफ्टी रिव्यू पैनल” ने किया था भौतिक अध्ययन

खुशख़बरी- 135 साल पुराने डैम का बाहरी व आंतरिक संरचना पर होगा विस्तृत अध्ययन- शासन ने जारी किये 99.40 लाख रुपये- 2021 में “डैम सेफ्टी रिव्यू पैनल” ने किया था भौतिक अध्ययन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी भीमताल झील के किनारे बने ब्रिटिशकालीन डैम की खूबसूरती व सुरक्षा को बरकरार रखने के लिये उत्तराखंड सरकार ने सकारात्मक कदम उठाते हुवे डैम की बाहरी व आंतरिक संरचना का विस्तृत अध्ययन करने को लेकर मंजूरी देते हुवे करीब 99.40 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
भीमताल डैम के संबंध में बीते वर्ष 2021 अक्टूबर माह में शासन द्वारा गठित “डैम सेफ्टी रिव्यू पैनल” की तरफ से भौतिक निरीक्षण किया गया था पैनल द्वारा किये गये अध्ययन की रिपोर्ट में बताया गया की डैम की बाहरी व आंतरिक संरचना को लेकर विस्तृत अध्ययन किये जाने की जरूरत है जिसके बाद डिटेल रिपोर्ट को शासन में भेजा गया और आज आखिरकार शासन ने डैम के विस्तृत अध्ययन को लेकर एक बड़ी धनराशि स्वीकृत कर दी है।

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता दिनेश सिंह ने बताया की डैम की बुनियादी मजबूती को लेकर विशेषज्ञों का पैनल डिटेल अध्ययन करेगा जिसमें डैम की आंतरिक संरचना एवं क्षमता पर गहनता से अध्ययन कर सुरक्षा उपायों को तलासेगा।
दिनेश सिंह ने कहा डैम ब्रिटिशकालीन धरोहर है लिहाजा इसके हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की जायेगी जिससे की इसका अस्तित्व बरकरार रहे।
उन्होंने बताया शासन से मिली मंजूरी के बाद अब टैंडर प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा जिससे की जल्द से जल्द डिटेल अध्ययन कराया जा सके।

उत्तराखंड