रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल में खेल मंत्री रेखा आर्य ने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट(पुरुष व महिला) 2022-23 की पांच दिवसीय प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
इस दौरान उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया व सलामी ली गई,साथ ही सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन 20 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में कुल 18 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें पुरूष व महिला खिलाड़ी सम्मलित हैं।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व बधाई देने के साथ ही सभी से खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया है।
रेखा आर्य ने कहा कबड्डी सिखाता है अनुशासन में रहना साँथ ही इसको खेलने से भाईचारे की भावना आती है।