घोड़ों को सिगरेट पिलाने का मामला- पुलिस ने भारतीय दंड संहिता व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरु

घोड़ों को सिगरेट पिलाने का मामला- पुलिस ने भारतीय दंड संहिता व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरु

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ धाम के रास्ते में घोड़ों को सिगरेट पिलाने का मामला सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोगों द्वारा वीडियो को लेकर तमाम तरह की बातें भी की जा रही हैं इन सबके बीच घोड़ा संचालकों द्वारा सिगरेट पिलाने को उपचार का तरीका बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहे वायरल वीडियो के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है और संबंधित सोनप्रयाग कोतवाली में इस पूरे मामले को लेकर घोड़ा संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुवे भारतीय दंड संहिता व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

उत्तराखंड