रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल की शान मॉलरोड की जर्जर हालत व जगह-जगह टूटी-फूटी हालात के सुधारीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग नैनीताल ने लोवर मॉलरोड में डामरीकरण कार्य शुरु कर दिया है।
डामरीकरण होने से अब झील किनारे बनी सड़क चम चमचमाती नजर आयेगी।
लोक निर्माण विभाग अपने वार्षिक अनुरक्षण मद नवीनीकरण के तहत लोवर मॉलरोड में डामरीकरण कर रहा है जिसकी लागत करीब 40 लाख रुपये है।
अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता के मुताबिक विभागीय स्तर पर सड़क के सड़कों के रखरखाव हेतु नवीनीकरण के लिये वार्षिक अनुरक्षण मद होता है जिसमें हर साल सड़कों का चयन किया जाता है प्रथम चरण में नैनीताल की लोवर मॉलरोड का चयन किया गया जिसका कार्य शुरु हो गया है इसी योजना के तहत मल्लीताल स्थित मस्जिद चौराहे से राजभवन व उसके बाद तल्लीताल तक सड़क में डामरीकरण कार्य किया जाना है जो इसी मार्च माह में पूरा किया जायेगा जिसकी लागत करीब 62 लाख रुपये है।