रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आने वाले स्याल्दे ब्लॉक के तोक बुधानी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एक बड़ी आबादी को सड़क मार्ग की सुविधा दिलवाने की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों ने याचिका में कहा है कि तोक बुधानी ग्राम पंचायत में 5 छोटे छोटे तोक शामिल हैं उनमें से सिर्फ एक ही तोक के ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ मिल रहा है जबकि अन्य चार तोको के ग्रामीण सड़क से वंचित है और जनसंख्या के अनुसार रैधार,जीजा कोट,बुवानी व भैसोड़ा गांवो में करीब 80 फीसदी से अधिक की आबादी निवास करती है और तोक बुधानी में करीब 20 फीसदी ही लोग निवास करते हैं
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
बावजूद इसके उक्त चार तोको की एक बड़ी आबादी सड़क से वंचित है लिहाजा सड़क का एलाइनमेंट चेंज कर उक्त तोको को सड़क मार्ग का लाभ दिलवाया जाये जिस पर सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने अधीक्षण अभियंता को 2 माह के भीतर विस्तृत आदेश पारित कर जनभावनाओं के अनुरुप निर्णय लेते हुवे वंचित ग्रामीणों को सड़क मार्ग का लाभ दिलवाने के आदेश जारी किये हैं।
हाईकोर्ट के इस निर्णय के बाद सल्ट तोक बुधानी ग्राम पंचायत के तहत आने वाले चार तोको के ग्रामीणों को सड़क की आस जग गई है।