चुनाव प्रचार का अंतिम दिन- नैनीताल में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया दम- संजीव बोले मेरी जनता है स्टार प्रचारक,जनता के आशिर्वाद से कांग्रेस भारी मतों से करेगी जीत दर्ज

चुनाव प्रचार का अंतिम दिन- नैनीताल में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया दम- संजीव बोले मेरी जनता है स्टार प्रचारक,जनता के आशिर्वाद से कांग्रेस भारी मतों से करेगी जीत दर्ज

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी।
नैनीताल में भी आज कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत का अहसास कराया।
पंत पार्क में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में हजारों कांग्रेस कार्यकताओं ने पहुंच कर अपनी शक्ति का आभास कराते हुवे संजीव आर्य को जीत दिलाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयेगी तो राज्य का चौतरफा विकास होगा और हर हाथ को काम मिलेगा।
अपने संबोधन में संजीव आर्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुवे कहा कि वो कहते हैं कि कांग्रेस के पास स्टार प्रचारक नहीं है मैं उनको बताना चाहता हूं कि संजीव आर्य की स्टार प्रचारक क्षेत्र माताएं,बहने,युवा और बुजुर्ग हैं लिहाजा उनको सभी का आशिर्वाद मिल रहा है और आने वाली 14 फरवरी को सम्मानित जनता उनके पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जीत दिला रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मौके पर नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी,भवाली नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव वर्मा,नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,डॉ हरीश बिष्ट,हिमांशु पाण्डे,मारुति साह,महिला नगर अध्यक्ष भावना भट्ट,अवतार सिंह,मंजू बिष्ट,सैय्यद नदीम,मनमोहन सिंह कनवाल,नवीन पंत,रुचिर साह व कैलाश अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड