रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड सरकार जल्द ही प्रदेश के शहरों में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल देने की योजना बना रही है।
सूबे के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुवे सरकार ने राज्य के ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों के लिये विशेष कार्य योजना तैयार की है जिसमें कि गांवों में मनरेगा के तहत चाल खाल बनाने का काम किया जा रहा है साथ ही शहरों में रह रहे प्रत्येक परिवार को 36 लीटर शुद्ध पानी मुहैया कराया जायेगा।
मंत्री चुफाल ने बताया कि राज्य में 36 वाटर टेस्टिंग लैब काम कर रहीं है जो बरसाती सीजन में पानी की गुणवत्ता की जांच कर रही है।
नैनीताल के धारी वन पंचायत धानाचूली में चाल खाल योजना का शुभारंभ करने पहुंचे पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने ये बात कही।
मंत्री चुफाल ने कहा उनका लक्ष्य है 2023 तक जल मिशन योजना के तहत हर घर तक नल को लगाया जायेगा जिसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वो तेजी से लाइन बिछवाने का काम करवाये जिससे कि लोगों को योजना का समयबद्ध लाभ मिल सके।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मंत्री चुफाल ने कहा कि पुरानी पम्पिंग योजनाओं के सुधारीकरण पर भी कार्य किया जा रहा है जिससे कि पानी की किल्लत ना हो।