जिला पंचायत में करोड़ों का घोटाला- हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

जिला पंचायत में करोड़ों का घोटाला- हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला पंचायत में हुवे करोड़ों रुपयों के घोटाले का मामला याचिका के जरिये नैनीताल हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।
बुधवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में मामले हुई मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव,सचिव पंचायती राज,आयुक्त गढ़वाल मंडल,जिलाधिकारी उत्तरकाशी व जिला पंचायत उत्तरकाशी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आपको बता दें कि भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर जपेन्द्र सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा कि उत्तरकाशी जिला पंचायत ने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुवे करीब साढ़े पांच करोड़ रुपयों से अधिक का घोटाला किया है लिहाजा इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाये और जिन जिन लोगों की इसमें संलिप्तता है उन सभी लोगों के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाये।
मामले में दायर उक्त याचिका पर सुनवाई करते हुवे नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है।

उत्तराखंड