रिपोर्ट- हल्द्वानी
हल्द्वानी-(उत्तराखंड)- बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने व उसके महत्व को समझाने के लिये हल्द्वानी के गौलापार स्थित वेंडी पब्लिक स्कूल ने योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें करीब 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में 5-8 आयु वर्ग में विहान बवाड़ी प्रथम,रंजना,इंशिका द्वितीय व रेनू फुलारा तृतीय स्थान पर रही।
11 आयु वर्ग में युवराज पाण्डेय प्रथम,शिवम बृजवासी, मयंक व चिराग द्वितीय तथा गर्व व भावेश तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में नेहा बेलवाल प्रथम,गीतांजली बिष्ट,पूजा व महक ने द्वितीय तथा नैन्सी रैकुनी,भूमिका व सौम्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
12-14 बालिका वर्ग में दिशा बिष्ट पहले स्थान पर,मेघना पोखरिया व नितिका शर्मा द्वितीय तथा निहारिका शर्मा व साक्षी तीसरे स्थान पर रहीं।
बालक वर्ग में शुभम बेलवाल प्रथम स्थान पर रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी द्वारा प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को योग व गुरु के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया गया और बताया कि योग करने से व्यक्ति का मन-मस्तिष्क तरोताजा रहता है और स्वस्थ रखने के लिये भी योग की क्रियाएं बेहद जरूरी हैं।
इस मौके पर प्रधानाचार्या भावना बवाड़ी,योग प्रशिक्षिका ईशू खड़ायत,मंजू थापा व अंजलि बिष्ट बतौर निर्णायक शामिल रहीं।