डीआईडी में नजर आयेगी नैनीताल की जूही

डीआईडी में नजर आयेगी नैनीताल की जूही

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हल्द्वानी निवासी जूही कांडपाल का चयन जीटीवी के चर्चित रियल शो डास इंडिया डांस (डीआईडी) के लिए हो गया है।
जी लोकल सब्सक्रिप्शन की ओर से उन्हें यह जानकारी दी गई।
12 अप्रैल को मुम्बई में उनकी प्रस्तुति होनी है।
आदर्श नगर गली नंबर सात हल्द्वानी,नैनीताल निवासी जूही कांडपाल इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा है वह नुपुर केंद्र से कत्थक नृत्य सीख रही हैं। निजी स्तर पर यू-ट्यूब चैनल संचालित करती हैं।

बीते दिनों जीटीवी की ओर से डीआईडी के लिए आन लाइन आवेदन मांगे गए जिसके फाइनल राउंड के ऑडिशन के लिए उनका सलेक्शन हुआ है।
वह 11 अप्रैल को मुंबई के लिए अपने माता-पिता के साथ रवाना होंगी।
12 अप्रैल को मुम्बई में प्रस्तुति होनी है।
जूही के पिता बीसी कांडपाल प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर हैं।
पिता भास्कर ने बताया कि उनके आने जाने का खर्चा कंपनी वहन कर रही है।
जूही नैनीताल से भी ताल्लुक रखती हैं यहां आवागढ़ कम्पाउंड मल्लीताल में भी उनका निवास है।

उत्तराखंड