रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भारतीय लूडो महासंघ द्वारा उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन को मान्यता पत्र जारी करते हुए उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन के विधिवत गठन करते हुवे डॉ महेंद्र राणा को उत्तराखंड राज्य में लूडो खेल के प्रचार प्रसार एवं विधिवत रूप से महासंघ बैनर तले लूडो खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु उत्तराखंड राज्य लूडो एसोसिएशन का सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किया है।
डॉ राणा ने कहा कि लूडो खेल घर घर में खेले जाने वाला बहुत ही प्रचलित खेल है इस खेल को मात्र मनोरंजन का साधन ना बनाते हुए विधिवत रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर लूडो एसोसिएशन उत्तराखंड राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रदान करेगा ।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
डॉ राणा ने कहा कि विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में इस खेल को आयोजित किए जाने से इस प्रतियोगिता को जल्द ही स्कूल गेम्स तथा विश्वविद्यालय खेलों में स्थान बनाने का अवसर प्रदान हो सकेगा जिससे इस खेल में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ियों को जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभागिता एवं मेडल स्थान प्राप्त करने से उच्च स्तरीय कक्षा में प्रवेश हेतु अधिमान अंक तथा विभिन्न नौकरियों में खेल कोटे के अंतर्गत रोजगार के अवसर भी प्रदान हो सकेंगे।
डॉ महेंद्र राणा को नई जिम्मेदारी से नजावे जाने पर विश्वविद्यालय कर्मियों के साँथ ही खेल से जुड़े तमाम संगठनों ने शुभकामनाएं दी है।