



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- होली त्योहार है उमंग का,खुशियों का और रंगों का और जब रंगों व उमंगों का ये त्योहार आता है तो फिजाओं में रंग ही रंग बरसता है ऐसा ही रंगीन नजारा आज नैनीताल में 26वें फागोत्सव के आगाज के साथ देखने को मिला।
श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव में आज महिलाओं की टोलियों ने तल्लीताल धर्मशाला से मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण तक जुलूस निकाला।
महिलाओं की टोली में नैनीताल के अलावा आसपास के क्षेत्रों के 20 दल प्रतिभाग कर रहे हैं।

आज महिलाओं ने जुलूस के जरिये विभिन्न तरह के स्वांग रचकर कई संदेश भी दिये।
फागोत्सव की शुरुआत के साथ पूरे शहर में होली गायन,राधा कृष्ण की प्रेम लीला के स्वर गुंजायमान रहे।
हर वर्ग,हर समुदाय,हर उम्र के लोगों ने रंगों के त्योहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया चारों ओर खुशियों का समां ऐसा मानो कह रहा हो “दूरियां दिल की मिटे,हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो,न राग हो,ऐसा यहाँ पर फाग हो।।”

इस मौके पर पूर्व विधायक सरिता आर्या,डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेत्री शांति मेहरा,राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी,मुकेश जोशी”मंटू”,हिमांशु जोशी,विमल चौधरी,हरीश राणा, रंगकर्मी मिथिलेश पाण्डे,मोहित साह,हेमंत बिष्ट,प्रो० ललित तिवारी व नवीन पाण्डे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।





