दुःखद खबर:- खाई में गिरी कार- 3 की मौत 2 घायल

दुःखद खबर:- खाई में गिरी कार- 3 की मौत 2 घायल

Spread the love

रिपोर्ट- चंपावत ब्यूरो
चंपावत-(उत्तराखंड)- चंपावत के अमोली खटोली मार्ग पर आज अपराहन के समय लगभग 3:30 बजे ग्राम प्रधान दूधौरी ने चौकी चल्थी चम्पावत को सूचना दी की अमोडी के पास एक आल्टो 800 कार खाई मे गिर गयी है उक्त सूचना पर चौकी चल्थी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पहुंचे और लगभग 300 मीटर गहरी खाई से एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलो को रोप स्ट्रैचर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा दुर्घटना में मौके पर 03 लोगो की मृत्यु हो गयी, मरने वालों में राजेंद्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी तल्ली खटोली चंपावत, शंकर सिंह पुत्र मानसिंह उम्र 55 वर्ष निवासी कांडा डोला एवं जगत सिंह पुत्र माधव सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी लड़ा बोरा थे

वही घायल कुंदन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी पचनई एवं स्वरूप सिंह पुत्र पान सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी तल्ली खटोली थे जिनको इलाज के लिए टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से घायल कुंदन सिंह को हेड इंजरी के चलते हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया वही घायल स्वरूप सिंह का इलाज टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में जारी है ।

उत्तराखंड