दुर्गा पूजा महोत्सव- संधि पूजा का हुआ आयोजन

दुर्गा पूजा महोत्सव- संधि पूजा का हुआ आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 15 अक्टूबर तक चलने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत बुधवार दुर्गा अष्ठमी के मौके पर पंडित तपन चटर्जी द्वारा महा अष्टमी पूजा प्रारंभ की गई तथा अध्यक्ष चंदन दास द्वारा महा अष्टमी पूजा कर पुष्पांजलि अर्पित की गई जिसके बाद भक्तों द्वारा माँ के दरबार मे पूजा अर्चना की गई। दोपहर में देवी भोग लगाया गया सायं 6 बजे से संध्या आरती व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
रात्रि 11:25 बजे से रात्रि 12:13 बजे तक संधि पूजा का आयोजन किया गया संधि पूजा में 108 बेलपत्रों की माला,108 दूब की माला, 108 पुष्प की माला,108 कमल के फूल,108 नारियल के लड्डू (नाडू), 108 दीये के साथ साथ सीताफल (कददू) की बलि प्रतीक के रूप में संधि पूजा तथा पुष्पाजंलि सहित सन्धि पूजा का समापन किया गया।

बता दे कि बंगाली समाज के लोग हर वर्ष शारदीय नवरात्रि पर दुर्गा महोत्सव को हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं कोविड-19 के चलते इस साल भी मां दुर्गा की मूर्तियों का आकार छोटा रखा गया है इस वर्ष 4 फीट तक की मूर्तियां बनाई गई है जबकि अन्य वर्ष यह लंबाई 8 फिट तक रहती थी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान अध्यक्ष चंदन कुमार दास,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल,महासचिव नरदेव शर्मा,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, केएस अधिकारी,तृप्ति गुहा मजूमदार,दिनेश भट्ट,शंकर गुहा,उमेश मिश्रा,शिवराज नेगी व पवन व्यास आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड