रिपोर्ट- देहरादून
देहरादून-(उत्तराखंड)- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में तमाम उत्कृष्ट कार्यो को किया जा रहा है और जिस तरह से सीमाओं पर सड़कों का निर्माण हो रहा है वह अपने आप में अद्भुत है इसके अलावा सीमाओं पर हमारे सैनिकों का जो मनोबल बढ़ा है वह भी पीएम मोदी के कारण ही संभव हो सका है।
वहीं देवस्थानम बोर्ड के मामले पर अजय भट्ट ने साफ तौर पर कहा कि जब यह बोर्ड गठित हुआ था तभी मैंने इसको लेकर जनता की राय सरकार के समक्ष रखी थी उनके अनुसार सरकार कभी भी गलत फैसला नहीं लेती लेकिन सरकार को भी देखना चाहिए कि अगर जनता का मत फैसले के साथ नहीं है तो उस पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
भट्ट ने कहा इस पूरे मामले पर कमेटी बना दी गई है ऐसे में उसमें जो फैसला लिया जाएगा वह सब को सर्वमान्य होगा। लेकिन इतना साफ है कि अजय भट्ट देवस्थानम बोर्ड के फैसले से खुश नहीं है।
जन आशीर्वाद यात्रा को अजय भट्ट ने ऐतिहासिक बताया उनके अनुसार बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और लगातार जनता बीजेपी के साथ जुड़ रही है सरकार के कामों की तारीफ कर रही है। पर्यटन क्षेत्र में भी उन्होंने कहा कि कोरोना ने पूरे विश्व मे पर्यटन कारोबार पर असर डाला है लेकिन केंद्र सरकार राज्य के साथ है तमाम योजनाएं जो भी पर्यटन से जुड़ी होंगी उनका पैसा केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा और सरकार की कोशिश है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुवे पर्यटन कारोबार को बढ़ाया जाए।