धूमधाम से मनाया गया कुमाऊं विश्वविद्यालय का सत्रहवाँ दीक्षांत समारोह- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में 58 हजार 640 बच्चों को दी उपाधि

धूमधाम से मनाया गया कुमाऊं विश्वविद्यालय का सत्रहवाँ दीक्षांत समारोह- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में 58 हजार 640 बच्चों को दी उपाधि

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय का सत्रहवाँ दीक्षांत समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह व विशिष्ठ अतिथि डॉ धन सिंह रावत ने शिरकत करते हुवे 58 हजार 640 विद्यार्थियों को उपाधि देकर नवाजा इसके अलावा 410 विद्यार्थियों को पीएचडी,115 को मेडल,5 को नगद पुरस्कार,1 डीएससी व 2 विद्यार्थियों को डी लिट की उपाधि प्रदान की।
इस मौके पर राज्यपाल व कुलाधिपति गुरमीत सिंह ने कहा है कि पिछले दो साल कोरोना की कठिन चुनौतियों के बाद भी कुमाऊं विवि उपलब्धि अर्जित करने में सफल रहा है।

कुमाऊं विवि के नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग व अन्य की वैज्ञानिक खोज पर आठ अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त करना विवि के लिए बड़ी उपलब्धि है।
राज्यपाल ने कहा कि उपलब्धि के बाद भी सुधार की आवश्यकता बनी हुई है उन्होंने नई शिक्षा नीति के मूलभूत सिद्धान्तों के अनुसार ज्ञान को कौशल से,नए को प्राचीन से, भाषा को विषयों से तथा ग्लोबल को लोकल से जोड़ने की जरूरत बताई।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने प्रकृति के संरक्षण, पर्यटन गतिविधियों के एक साथ बढ़ाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया साथ ही जैव विविधता,पर्यावरण की रक्षा, पर्यटन बढ़ाने की दिशा में शोध व अनुसंधान की कार्ययोजना तैयार की जाएं।
ज्ञान को लोगों की आजीविका और जीवनशैली को सरल व सुगम बनाया जाए।
पलायन सबसे बड़ी चुनौती है, इसका समाधान शोध, अनुसंधान व कार्ययोजना से निकल सकता है।
120 में से 95 गोल्ड मेडल बेटियों के मिलने पर उन्होंने हर्ष जताया।
कुलपति प्रो एनके जोशी ने विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि अर्जित की है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि कोरोना संकट के दौर में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर काम किया है। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एक समान पाठ्यक्रम के लिए कुलपति प्रो जोशी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। नए शैक्षणिक सत्र से नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। इसमें प्राचीन ज्ञान के साथ ई लर्निंग का समावेश भी है। राज्य में उच्च शिक्षा का जो पाठ्यक्रम तैयार किया है, उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, थ्री डी मशीन, डेटा विश्लेषण, जैव प्रौद्योगिकी का समावेशन से अत्याधुनिक क्षेत्रों में कुशल पेशेवर तैयार होंगे।इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य,कुलसचिव दिनेश चंद्रा,परिसर निदेशक प्रो एलएम जोशी,प्रो आरके पांडे, प्रो एबी मेलकानी,प्रो पीसी कविदयाल,प्रो प्रदीप गोस्वामी, प्रो एसपीएस बिष्ट,प्रो एलएस लोधियाल,प्रो ललित तिवारी, प्रो एनजी साहू,डॉ अशोक कुमार,प्रो जीत राम समेत अन्य उपस्थित थे।

उत्तराखंड