धूमधाम से मनाया बकरीद का त्योहार- बकरे की कुर्बानी देने के साँथ ही मस्जिदों में नमाज की अदा

धूमधाम से मनाया बकरीद का त्योहार- बकरे की कुर्बानी देने के साँथ ही मस्जिदों में नमाज की अदा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मुस्लिम समुदाय के मुख्य त्योहारों में से एक बकरीद(ईद-उल-अजहा) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साँथ मनाया गया।

पूरे देश सहित नैनीताल में भी आज सुहावने मौसम के बीच बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साँथ मनाया गया यहाँ के प्रसिद्ध जामा मस्जिद के समीप डीएसए मैदान में मौलाना अब्दुल खालिक ने बकरीद की नमाज अदा कराई और सभी को समाज में मिल जुलकर रहने व भाईचारा बनाये रखने की अपील की इसके अलावा नमाज में देश-प्रदेश की खुशहाली के लिये भी दुआ करी।
उसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।

उत्तराखंड