नर सेवा में जुटे सभासद मनोज साह जगाती- क्षेत्र में कर रहें हैं फोगिंग

नर सेवा में जुटे सभासद मनोज साह जगाती- क्षेत्र में कर रहें हैं फोगिंग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नर सेवा नारायण सेवा के भाव को साकार करने में जुटे नगर पालिका के सभासद व जय जननी जय भारत के संस्थापक मनोज साह जगाती जो पिछले लंबे समय से अपने क्षेत्र में फोगिंग कर रहें हैं।
राधा स्वामी सत्संग की तरफ से भेंट की गई फॉगिंग मशीन से सभासद मनोज साह जगाती के नेतृत्व में जय जननी जय भारत के सदस्य “मेरा देश-मेरा शहर” मंत्र के साथ अयारपाटा क्षेत्र के समस्त मोहल्लों में जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहें हैं।

सभासद मनोज साह जगाती बताते हैं कि उनकी कोशिश है अपने वार्ड को साफ व स्वच्छ रखना जिससें कि कोरोना महामारी के दौर में लोगों को स्वच्छ वातावरण की अनुभूति हो।
इस कार्य में उनके साथ वैभव चंद्र व मनीष कुमार सहित दर्जनभर युवा जुटे हुवे है।

उत्तराखंड