नहीं रहे बहुमुखी प्रतिभा के धनी “सखा” दाज्यू- शोक की लहर

नहीं रहे बहुमुखी प्रतिभा के धनी “सखा” दाज्यू- शोक की लहर

Spread the love

रिपोट- नैनीताल
नैनीताल- बहुमुखी प्रतिभा के धनी विशंभर नाथ साह उर्फ सखा का आज हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है उनके निधन की खबर के बाद पूरे नगर में शोक की लहर छा गई।
अपने दोस्ताना अंदाज के लिये जाने जाने वाले विशंभर नाथ साह का उर्फ नाम सखा था और लोग उन्हें सखा दाज्यू से संबोधित करते थे वो हर किसी के साँथ दोस्ताना अंदाज में रहते थे और हर किसी के सुख-दुख में शामिल होते थे इसलिये उनका सामाजिक जीवन में भी विशेष स्थान था।
ऐपण कला हो,पेंटिंग कला हो या फिर गीत संगीत ही क्यों ना हो उनको हर क्षेत्र में महारथ हासिल थी वो प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर ट्रस्ट के न्यासी भी थे।
सखा दाज्यू ने 87 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली उनके निधन पर जन संगठनों,राजनीतिक संगठनों सहित पूरे नगर ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

उत्तराखंड