रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अपने प्राकृतिक सौंदर्य के रुप में विशिष्ट पहचान रखने वाले व देशी-विदेशी सैलानियों की पहली पसंद हाई एल्टीट्यूड जी बी पंत जू में जाड़ों के इस सर्द मौसम में लगातार सैलानियों की आमद देखी जा रही है जो भी पर्यटक नैनीताल की हसीन वादियों में पहुंचते हैं वो यहाँ के जू की सैर भी जरूर कर यहाँ टाइगर,लैपर्ड,भालू व अन्य दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों का दीदार करते हैं।इस वीकेंड भी यहाँ सैलानियों की रिकॉर्ड तोड़ आमद रही है।
बात अगर बीते शनिवार और आज दिन रविवार की करें तो यहाँ 1518 सैलानियों ने जू की सैर करी जिससे जू प्रबंधन को 1 लाख 51 हजार 800 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
आपको बता दें कि पर्यटन नगरी नैनीताल में पिछले लंबे समय से मौसम सुहावना बना हुआ है दिन में गुनगुनी धूप और सुबह-शाम की हल्की ठंड सैलानियों को खूब भा रही है यही वजह है कि जाड़ों के इस सर्द मौसम में भी बड़ी संख्या में सैलानी यहाँ का रुख कर रहे हैं।