नैनीताल पुलिस का ट्रैफिक प्लान- सड़क पर बेतरतीब व लावारिश खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

नैनीताल पुलिस का ट्रैफिक प्लान- सड़क पर बेतरतीब व लावारिश खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में सीजन व वीकेंड पर अक्सर होने वाली यातायात की समस्या को लेकर कुमाऊं रेंज के डीआईडी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने ट्रैफिक संबंधी प्लान तैयार किया है।
ट्रैफिक प्लान के तहत शहर के प्राइम लोकेशन पर लंबे समय से सड़क पर लावारिश खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया जायेगा इतना ही नही जिन लोगों ने लंबे समय से पार्किंग में अपनी गाड़ियां खड़ी की हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

डीआईजी डॉ नीलेश ने कहा नैनीताल आने वाले सैलानियों को बेहतर पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने के लिये उपलब्ध पार्किंग स्थलों की सूची जारी की जायेगी जिसमें आधुनिक प्रयोगों को शामिल करते हुवे पार्किंग की क्षमता का पता चल सकेगा जिससे सैलानियों को पार्किंग की तलाश में बेवजह शहर के चक्कर ना काटने पड़े और यातायात भी बाधित ना हों।
डीआईजी ने पुलिस मातहतों को सख्त निर्देश देते हुवे कहा कि वो पार्किंग स्थलों के एंट्री प्वाइंट पर बेवजह गाड़ियों को ना रोके और पार्किंग की क्षमता को देखते हुवे गाड़ियों को एंट्री दें।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
डीआईजी ने कहा कि उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर पाया कि शहर की सड़कों पर लोगों ने लंबे समय से अपनी गाड़ियों को लावारिश खड़ा किया है और कभी गाड़ी स्टार्ट भी नही करते जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं और ट्रैफिक जाम हो जाता है ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध एक्शन लिया जायेगा।
अगर नैनीताल पुलिस और डीआईजी साहब का ट्रैफिक प्लान कारगर साबित होता है तो आने वाले सीजन में शहर को जाम के झांम से निजात मिल सकती है।

उत्तराखंड