रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में आज सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है अभी तक करीब 5 इंच बर्फ गिर चुकी है बर्फ गिरने का सिलसिला अभी जारी है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मुताबिक नैनीताल व मुक्तेश्वर में कल यानी शुक्रवार को भी बर्फबारी रहेगी जिसमें करीब 4 से 6 फीट तक बर्फ गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।
बात नैनीताल की करे तो यहाँ बर्फबारी के बाद प्रकृति निखर गई है पेड़,चोटियां पहाड़ सबने सफेदी ओढ़ ली है चारो ओर बर्फ ने चांदी सी बिखेर दी है।
एक ओर जहां बर्फबारी सैलानियों के लिये सौगात लेकर आई है तो वहीं स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है।