नैनीताल में बाहरी लोगों के दखल से लगातार बढ़ रहे अपराध ग्राफ को लेकर पालिका के नामित सभासद व भाजपा नेता मनोज जोशी ने पुलिस महानिदेशक से की मुलाकात- सौंपा ज्ञापन

नैनीताल में बाहरी लोगों के दखल से लगातार बढ़ रहे अपराध ग्राफ को लेकर पालिका के नामित सभासद व भाजपा नेता मनोज जोशी ने पुलिस महानिदेशक से की मुलाकात- सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन शहर नैनीताल जो न केवल अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिये जाना जाता है बल्कि एक शांत शहर के रुप में भी इसकी पहचान है पहाड़ के सीधे साधे लोग परम्पराओं व आधुनिकता का संगम लिये नैनीताल की अपनी एक विशिष्ट पहचान है।
लेकिन पिछले कुछ वर्षो में बाहरी लोगों के बढ़ते दखल ने इस शहर की फिजाओं में जहर घोल दिया है पर्यटकों की बढ़ती संख्या व कुकुरमुत्तों की तरह हर गली में एक नए होटल ने न केवल होटल एसोसिएशन के लिये मुश्किलें खड़ी की हैं बल्कि कई बार ऐसे होटल अपराध को अंजाम देने का आसान जरिया बन रहे हैं साथ ही बिना सत्यापन के शहर में प्रवेश कर यहाँ छोटा मोटा काम करने वाले भी अपराध पनपने की एक वजह हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जैसे-जैसे बाहरी लोगों का दखल बढ़ा है उसी रफ्तार से यहाँ नशा,स्मैक तस्करी,चोरी जैसे मामले भी बढ़े हैं इन्ही तमाम बिंदुओं को लेकर आज भाजपा नेता व नगर पालिका के नामित सभासद मनोज जोशी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से देहरादून में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा जिसमें नैनीताल शहर को शांत बनाने के लिये पुलिस महकमे को निर्देशित करने का निवेदन किया गया पुलिस महानिदेशक की ओर से इस मसले पर त्वरित कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया।
इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा व विश्व हिंदू जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख हरीश राणा मौजूद रहे।

उत्तराखंड