रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में किसानों की आय दोगुनी करने व उन्हें आधुनिक खेती के गुर सीखने के साँथ ही सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है इसके लिये बाकायदा सरकार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही है।
नैनीताल में प्रदेश के दूसरे बड़े सहकारिता सम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुंचे सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज 54 समितियों के अध्यक्षों व सदस्यों सहित 250 से अधिक प्रतिभागियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और सुझाव लिये।
नैनीताल क्लब के शैलेहॉल में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुवे मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सवा पांच साल पहले प्रदेश में सहकारी समितियों की माली हालत खराब थी उस समय 56 करोड़ का घाटा समितियों को हो रहा था मगर जब से उन्होंने विभाग संभाला है तब से 150 करोड़ का फायदा कॉपरेटिव सेक्टर्स को हुआ है।
उन्होंने कहा किसानों का लेनदेन पारदर्शी हो इसके लिये शिकायत पोर्टल बनाया गया है और किसानों को ऋण वितरण में गड़बड़ी करने वालो की शिकायत पोर्टल पर आती है तो उसकी जिम्मेदारी समिति के सचिवों की होगी और तत्काल प्रभाव से सचिव बर्खास्त होंगे।
मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा जिन किसानों ने मेहनत से अपनी आय दोगुनी करी और अच्छा काम किया उनको सरकार विदेश यात्रा पर भेजेगी उन्होंने कहा राज्य के 13 जिलों से 13 किसानों का चयन कर विदेश भेजा जायेगा जो वहाँ उन्नत खेती के गुर सीखकर आयेंगे इसके अलावा 15 किसानों को हिमांचल प्रदेश,अरुणांचल प्रदेश व सिक्किम सहित अन्य हिमालयी राज्यों में भेजा जायेगा जिसका पूरा खर्च कॉपरेटिव विभाग उठायेगा।
मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा दिसम्बर माह के बाद कॉपरेटिव सोसायटी के चुनाव होने हैं जिसकी रूपरेखा भी तैयार की जा रही है आम आदमी-आम किसान कॉपरेटिव सोसायटी का हिस्सा बन सके उसके लिये पहली बार ओपन सदस्यता होगी जिससे कि हर किसान सोसायटी का सदस्य बन सके।
उन्होंने कहा सरकार सहकारिता सचिवों की नई नियमावली बनाने जा रही है जिसको आगामी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी प्रदान की जायेगी इसमें परफॉर्मेंस के हिसाब से तनख्वाह का वितरण किया जायेगा जो 10 हजार से 1 लाख प्रतिमाह हो सकती है।
इस मौके पर विधायक सरिता आर्य,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,महाप्रबंधक पी सी दुम्का, डॉ बलवंत मनराल,दीपा नयाल,भाजपा नेता मनोज जोशी व भीमताल मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।